‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भजन गाने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा का गानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया था. इसके बाद वो काफी चर्चा में रही थीं.स्वाति बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. स्वाति दी लल्लनटॉप के न्यूजरूम आईं थी. इसदौरान न्यूजरूम के साथियों ने उनसे बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने परिवार,पिता, करियर और कमाई को लेकर भी बात की. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें वीडियो.