कुमार सानू (Kumar Sanu). नाइंटीज़ वाले हिंदी गानों के बादशाह. हमारे साथी रवि केलिए तो वो जैसे ‘नज़र के सामने, जिगर के पास’ रहते हैं. वही रवि जो चटाकेदार वायरलखबरें लिखते हैं. खैर आज बात रवि की नहीं, उनके हीरो कुमार सानू की. जिन्होंने अपनेसिंगिंग करियर में 35 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने इंडियन एक्सप्रेससे लंबी-चौड़ी, दिल खोलकर बात की. बताया कि नाइंटीज़ और आज के गानों में क्या बड़ाफर्क है. क्यों उन्हें आज के हिंदी गाने सुनने लायक नहीं लगते.