18 जून को विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ रिलीज़ हुईं. ‘शेरनी’ में मेटाफरीकलीविद्या बालन ने टाइटल कैरेक्टर निभाया है. मगर उनके किरदार का नाम है विद्याविंसेंट. इनके अलावा ‘शेरनी’ में नीरज कबी, शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढ और इला अरुणजैसे एक्टर्स भी नज़र आए हैं. ये फिल्म दो अलग-अलग लड़ाइयों के बारे में है, जोफिल्म के खत्म होने से पहले मर्ज हो जाती हैं. देखिए वीडियो.