Kartik Aaryan की Shehzada टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है. कार्तिक को फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. उन्होंने ये भी दावा किया था कि ये फिल्म 'भूल भुलैया 2' को पीछे छोड़ेगी. मगर ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा. 'शहज़ादा' ने 6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. कहा गया कि शनिवार को महाशिवरात्री के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. ये भी नहीं हुआ. दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 6.65 करोड़ रुपए. रविवार को फिल्म ने 7.30 करोड़ रुपए कमाए. जिस फिल्म से कम से कम 50 करोड़ रुपए के वीकेंड कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. वो 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. 'शहज़ादा' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रहा 19.95 करोड़ रुपए.