शाहरूख खान की जवान का पहला गाना जिंदा बंदा आ गया है. ये वही गाना है, जिसके कुछ सेकंड्स हमें प्रीव्यू में देखने को मिले थे. पहली बार में आपको लिरिक्स के बहुत सारे हिस्से समझ नहीं आते. गाने की शुरुआत वसीम बरेलवी की लिखी लाइन से होती है. इसके बाद 'ज़िंदा है' वाली लाइन 'पठान' का एक्सटेंशन लगती है. देखें वीडियो.