जवान मेन रोल में शाहरुख खान विलेन के रोल में विजय सेतुपति. जवान के सक्सेस ईवेंट में शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने विजय सेतुपति से क्या सीखा. बता दें कि फिल्म जवान बेहतरीन कमाई कर रही है. इसी सप्ताह फिल्म हज़ार करोड़ पार कर जाएगी. शाहरुख खान की ये इस साल की दूसरी फिल्म होगी, जो हज़ार करोड़ कमाएगी. लेकिन 'जवान' सिर्फ शाहरुख की फिल्म नहीं है. ये असल में फिल्म है एटली की, जिन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही ये फिल्म भी सफल रही. देखें वीडियो.