शाहरुख खान, सलमान खान की फिल्म Karan Arjun को कई चीजों की वजह से याद किया जाताहै. इनमें से एक शूटिंग के किस्से भी है. ये फिल्म जितनी सीरियस थी उतना ही ड्रामाइसकी शूटिंग के समय हुआ था. डायरेक्टर राकेश रोशन ने हाल ही में एक किस्सा सुनाया.जब करण-अर्जुन यानी शाहरुख-सलमान ने उनके होटल रूम के बाहर मस्ती-मजाक और चुहलबाजीमें गोलियां चला दी थी. देखें वीडियो.