'जवान' को रिलीज़ होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में शाहरुख समय-समय परAskSRK सेशन करके जनता के सवालों का जवाब दे रहे हैं. 'पठान' की तरह 'जवान' को भीशाहरुख इसी तरह प्रमोट कर रहे हैं. 03 सितंबर को भी उन्होंने ये सेशन किया और'जवान' से जुड़े सवालों के जवाब दिए. इसी सेशन में शाहरुख ने बताया कि 'जवान' देखनेके बाद राजकुमार हिरानी का रिएक्शन कैसा था. देखें वीडियो.