Jawan ने भारतीय टिकट खिड़की को गुलज़ार कर दिया है. तीन ही दिनों में फिल्म ने 200करोड़ पैसे पीट लिए. Shahrukh Khan की पिछली फिल्म 'पठान' ने भी बंपर कमाई की थी.'जवान' की रफ्तार 'पठान' से भी तेज़ लग रही है. सम्भवतः फिल्म 'पठान' के सारेरिकॉर्ड एक-एक करके तोड़ दे. इस फिल्म की कई बड़े-बड़े ऐक्टर और डायरेक्टर तरीफ करचुके हैं. इसी फेहरिश्त में 'काबिल' और 'शूटआउट ऐट वाडला' के डायरेक्टर भी शामिल होगए हैं. पर इससे भी बढ़कर उन्होंने शाहरुख के लिए एक बात कही है. ये बात अंडरवर्ल्डसे जुड़ी है. चलिए विस्तार से बताते हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.