Karan Johar और Shahrukh Khan की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों लगातार इसके बारे में बोलते भी रहते हैं. करण की बनाई लगभग हर फिल्म में शाहरुख का कुछ न कुछ कैमियो होता ही है. हाल ही में करण जौहर ने एक इंसिडेंट साझा किया है, जो उनकी शाहरुख से नजदीकी को दिखाता है. करण ने बताया कि उन्हें जब अंडरवर्ल्ड ने धमकी दी, तो शाहरुख ने उन्हें सम्भाला था और एक बहुत बड़ी बात बोली थी. देखें वीडियो.