IPL 2024 खत्म हो गया है. Shahrukh Khan की KKR ने SRH को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करली है. 2012 और 2014 के बाद KKR तीसरी बार IPL चैंपियन बनी है. जीत के बाद से हीKKR को लगातार बधाइयां मिल रही थीं. अब जीत के तीन दिन बाद KKR के को-ओनर शाहरुखखान ने भी अपनी टीम को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के बीचबॉन्डिंग की भी बात की. देखिए वीडियो.