फैन्स अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए कुछ न कुछ अतरंगी करते रहते हैं. ऐसा हीकुछ किया एक शाहरुख फैन ने. किसी सुपरस्टार का फैन उससे मिलने के लिए किस हद तक जासकता है, इसका उदाहरण आकाश नाम के फैन ने दिया है. 33 दिनों की कड़ी मशक्कत के बादआखिरकार शाहरुख खान ने खुद उन्हें अपने घर बुलाया और उनसे मुलाकात की. देखेंवीडियो.