Shahrukh Khan की Jawan का रौला बरकरार है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने रविवार को 500करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने ये कारनामा रिलीज़ के मात्र 18 दिनोंमें कर दिखाया है. इसी के साथ 'जवान' के नाम सबसे तेज़ी से 500 करोड़ रुपए कलेक्टकरने का रिकॉर्ड भी जुड़ गया. 500 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्टमें अब शाहरुख खान की दो फिल्में शामिल हो गई हैं. देखें वीडियो.