इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं. बताया जा रहाहै कि ये तस्वीरें उनकी आगामी फिल्म डंकी के सेट से लीक हुई हैं. शाहरुख फैन्स काकहना है कि राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड 'डंकी' में वो इसी लुक में दिखने वाले हैं.मगर ये फर्ज़ी बातें हैं. ये 12 साल पुरानी फोटोज़ हैं. इस लुक में शाहरुख ने एकटूथपेस्ट कंपनी का ऐड किया था. देखें वीडियो.