शाहरुख खान की 'डंकी', इंडिया के साथ विदेशों में भी बहुत बढ़िया कमाई कर रही है.इंडिया में मूवी ने अब तक 207.1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइडकलेक्शन 417 करोड़ रुपए पहुंच गया है. ओवरसीज़ मार्केट में 'डंकी' 2023 की चौथीसबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' कीकमाई को पीछे छोड़ते हुए 'डंकी' ने 14 दिनों में सिर्फ ओवरसीज़ से 21.16 मिलियनडॉलर्स यानी 175 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. शाहरुख ने एक साल में सिर्फ ओवरसीज़मार्केट से 975 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसमें उनकी 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' तीनों हीफिल्मों के कलेक्शन शामिल हैं.