Jawan हो चुकी है हिट. Shahrukh Khan की ये साल की दूसरी पिक्चर है, जिसने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इससे पहले 2023 की शुरुआत में आई 'पठान' ने भी बंपरबिजनेस किया था. इस साल शाहरुख की तीन फ़िल्में आने वाली थीं. दो आ चुकी हैं.राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' का आना बाक़ी है. 'जवान' के आगे खिसकाए जाने के बादहवा उड़ी कि 'डंकी' भी पोस्टपोन होगी. लेकिन अब खुद शाहरुख ने 'डंकी' आगे खिसकाएजाने वाली बात को नकार दिया है. देखें वीडियो.