शाहरुख खान की फिल्म आ रही है जवान. फिल्म को लेकर माहौल बन चुका है. एडवांस बुकिंगमें भी शाहरुख की फिल्म फोड़ रही है. बुकिंग खुलते ही पहले दिन फिल्म के 2.7 लाखटिकट बिक गए. लम्बे इंतज़ार के बाद जवान ट्रेलर आ गया. जनता इसे पसंद भी कर रही है.इसे दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी चलाया गया. बाकायदा इसके बाद एक इवेंट हुआ. इसमेंशाहरुख खान समेत डायरेक्टर एटली और कम्पोजर अनिरुद्ध भी मौजूद रहे. इसके खूब सारेवीडियोज आए. भयंकर वायरल भी हुए. अब दुबई से ही शाहरुख का एक और वीडियो वायरल होरहा है. देखें वीडियो.