Shahrukh Khan की Jawan का पागलपन परवान चढ़ रहा है. इस फिल्म ने अडवांस बुकिंग केमामले में पहले ही Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'पठान' के पहले दिन के लिए10.80 लाख टिकट अडवांस में बिके थे. इस खबर के लिखे जाने तक 'जवान' के 13 लाख सेज़्यादा टिकट बिक चुके हैं. ये आंकड़ा 14 लाख के पार जाता दिख रहा है. वहीं नेशनलमल्टीप्लेक्स चेन्स में भी फिल्म ने कहर मचाया हुआ है. देश के टॉप तीन मल्टीप्लेक्समें सबसे ज़्यादा अडवांस बुकिंग के मामले में 'जवान' चौथे नंबर पर है. देखेंवीडियो.