जवान का एक सीन खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख एक स्पीच देते हैं. सिनेमाघर में बैठेलोगों का खून गर्म होता है. इस सीन के ज़रिए शाहरुख ने पॉलिटिकल कमेंट्री की है. जिससमय में फिल्म स्टार्स राजनेताओं और सरकार के पक्ष में ट्वीट करते हैं, ऐसे समय मेंशाहरुख डायरेक्ट कमेंट करने से बचते रहे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय भीउन्होंने पब्लिक में आकर कुछ नहीं कहा. उस वजह से कुछ लोग इस फिल्म को उनके जवाब कीतरह देख रहे हैं. देखें वीडियो.