'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ). शाहरुख खान और काजोल की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टरफिल्म. वैलेंटाइन वीक के मौके पर देश भर के कई मल्टीप्लेक्स फिर से रिलीज हुई है.28 साल बाद भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुट रही है. 10फरवरी को रिलीज हुई DDLJ ने दो दिनों में 12 लाख से ज्यादा कमाई कर ली है. आदित्यचोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तकचलने वाली फिल्म है. राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की रोमांटिक कहानी वाली येफिल्म आज भी मुंबई के 'मराठा मंदिर' में लगी हुई है.यशराज फिल्म (YRF) ने 9 फरवरी को फिल्म रिलीज की घोषणा की थी. PVR, Inox औरसिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स में लिमिटेड स्क्रीन पर 10 फरवरी को रिलीज हुई. एकहफ्ते तक चलने वाली है. यशराज फिल्म ने एक बयान में कहा था कि फैन्स लगातारसिनेमाघर में फिल्म रिलीज करने को कह रहे थे. इसलिए वैलेंटाइन वीक पर रिलीज करने कासोचा गया.Come fall in love with #DDLJ all over again, in cinemas tomorrow onwards for 1week! ❤️Celebrate Valentine's week at @_PVRCinemas | @INOXMovies | @IndiaCinepolis Bookyour tickets now! https://t.co/0tbSwwC8vw | https://t.co/Nhp0L79gwlpic.twitter.com/ymCyMV3oQR— Yash Raj Films (@yrf) February 9, 2023तीनों मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने पहले दिन ढाई लाख रुपये की कमाई की थी. पिंकविलाकी रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन यानी 11 फरवरी को कमाई 300 फीसदी तक बढ़ गई. फिल्मने 10 लाख रुपये बटोर लिए. PVR में 5.65 लाख, Inox में 3.75 लाख और सिनेपोलिस में3.10 लाख रुपये की कमाई हुई है. तीसरे दिन भी संडे होने कारण ऐसी कमाई की उम्मीदहै. लेकिन अनुमान है कि 'वैलेंटाइन डे' के दिन सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है. कुलमिलाकर फिल्म एक हफ्ते में 60 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकती है.10 हजार दिन पूरे होंगेफिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. मुंबई के 'मराठा मंदिर' में जल्द ही फिल्मके 10 हजार दिन पूरे हो जाएंगे. रिलीज के बाद 9977 दिन पूरे हो चुके हैं. पिछले सालनवंबर में भी DDLJ को लिमिटेड थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था. मौका था शाहरुख केबर्थडे का. 2 नवंबर 2022 को शाहरुख ने 57वां जन्मदिन मनाया था. और इस दिन फिल्म ने27 लाख रुपये की कमाई कर डाली थी.DDLJ को भारतीय सिनेमा के बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में एक माना जाता है. इसी फिल्मने शाहरुख को 'रोमांटिक स्टार' के रूप में इस्टैब्लिश किया. फिल्म के सभी गाने काफीहिट हुए थे. फिल्म की मेकिंग और इसके प्रोडक्शन से जुड़े कई किस्से भी मजेदार हैं.DDLJ इंडिया की पहली फिल्म थी जिसकी मेकिंग की आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री टीवी परदिखाई गई थी. इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया. इसे करण जौहर और उदय चोपड़ा नेमिलकर एडिट किया था.1995 में रिलीज के वक्त 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने देशभर से कुल 53.31 करोड़रुपए कमाए थे. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 89.61 करोड़ रुपए रहा था. जबकिफिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए था. आज के हिसाब से देखें, तो इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 500करोड़ रुपये होती है. इसलिए इसे ब्लॉकबस्टर माना जाता है. DDLJ में शाहरुख खान औरकाजोल के साथ अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी जैसेएक्टर्स ने काम किया था.