Chitrangada Singh, Vikrant Massey और Sara Ali Khan की एक फिल्म आ रही है. नाम हैउसका Gaslight. 31 मार्च को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है. आज उसकाट्रेलर आया है. जैसा कि कहा गया है कि अधिकांश कहानियों में एक बात कॉमन होती है.उनकी शुरुआत में या तो कोई किरदार किसी जगह से जा रहा होता है या किसी जगह कोई नयाकिरदार आ रहा होता है. ‘गैसलाइट’ के ट्रेलर की शुरुआत में मीशा नाम का किरदार एकबड़े से राज भवन में आता है. सारा ने ये किरदार निभाया है. देखिए वीडियो.