Thalapathy Vijay की फिल्म आ रही है Leo. फिल्म की मूल भाषा है तमिल. इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाना है. फिल्म का हिंदी पट्टी में ठीकठाक बज़ भी है. विजय तो इस महौल का कारण हैं ही. संजय दत्त भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे है. इसका भी कुछ असर है. लेकिन इसके हिंदी वर्जन के साथ कुछ लोचा हो गया है. इससे फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ेगा. देखें वीडियो.