05 फरवरी 2016 को Sanam Teri Kasam रिलीज हुई थी. फिल्म में Harshvardhan Rane औरMawra Hocane अहम भूमिका में थे. फिल्म के गाने पसंद किए गए लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिसपर ज्यादा नहीं चली. फिल्म उस समय 9.11 करोड़ रुपये ही कमा पाई. लेकिन 7 फरवरी 2025को फिल्म फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. और इसने पहले चार दिनों में 22.09 करोड़रुपये कमा लिए. इसके साथ रिलीज हुई ‘बैडैस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ भी अभी तक इतनाकलेक्शन नहीं कर पाई है. देखें वीडियो.