डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी लंबे समय से पृथ्वीराज चौहान की कहानी पर काम कर रहे थे.अपनी रिसर्च के दौरान उन्होंने चंद बरदाई का लिखा महाकाव्य ‘पृथ्वीराज रासो’ पढ़ा.उस से प्रेरित होकर अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की कहानी लिखी. कौन थे चंदबरदाई? पृथ्वीराज चौहान के दोस्त, उनके राज कवि. पृथ्वीराज के सबसे विश्वासपात्रलोगों में से एक. ऐसे ही उनके एक विश्वासपात्र थे काका कन्ह. जो पृथ्वीराज के लिएकिसी भी मुसीबत से लड़ने को राज़ी थे. पृथ्वीराज चौहान का जीवन सिर्फ राजदरबार औरयुद्धभूमि तक ही सीमित नहीं था. उन्होंने प्रेम भी किया. और जानने के लिए देखेवीडियो