मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है भारत टॉकीज़. जहां हम बात करते हैं रीजनल सिनेमा और उससे जुड़ी शख्सियतों की. हाल ही में ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीज़न रिलीज़ हुआ है. हर फिल्म क्रिटिक अपने रिव्यू में शो से जुड़ी एक एक्ट्रेस के कसीदे पढ रहा है. तेलुगु एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी के. शो में उन्होंने राजी नाम की विलन का किरदार निभाया. आज के एपिसोड में बात करेंगे समांथा की. उनके फिल्मी करियर की. उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों को जानेंगे. देखिए वीडियो.