1995 में फिल्म वीरगति रिलीज हुई थी. हीरो थे सलमान खान और हिरोइन थी पूजा डडवाल.पूजा ने इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 2004 में फिल्महिंदुस्तान में नजर आई थीं. लंबे वक्त से इंडस्ट्री से गायब पूजा फिर खबरों मेंहैं. और सलमान खान से मदद की गुहार लगा रही हैं.