जून 2021 में खबर थी कि Salman Khan अपने करियर में पहली बार बायोपिक करने वाले हैं. ये फिल्म Black Tiger उर्फ Ravindra Kaushik के जीवन पर आधारित होगी. उस समय सलमान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए शूट कर रहे थे. वो बात अलग है कि तब इसे ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के टाइटल से बनाया जा रहा था. खैर उसके बाद 2022 में रिपोर्ट आती है कि सलमान की फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’ नहीं बन रही है. वो एक ही तरह के दो किरदार नहीं करना चाहते. ‘ब्लैक टाइगर’ को ‘रेड’ और ‘आमिर’ के डायरेक्टर Raj Kumar Gupta बनाने वाले थे. देखें वीडियो.