बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की उम्र और पढ़ाई को लेकर सियासी बयानबाज़ीतेज़ हो गई है. प्रशांत किशोर ने उन पर फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और उम्र छिपानेका आरोप लगाया है. अब सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने इन आरोपों पर कड़ीप्रतिक्रिया दी है. लल्लनटॉप से बातचीत में उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुएकहा कि सम्राट की पढ़ाई और उम्र दोनों सही हैं. और क्या कहा उन्होंने? जानने के लिएपूरा वीडियो देखिए.