सलमान खान और एट्ली साथ काम करने वाले हैं. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल A6 होगा. येफिल्म अब कंफर्म हो गई है. पीपिंगमून डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने फिल्मके लिए हामी भर दी है. मगर ये दो हीरो वाला प्रोजेक्ट है. यानी इसमें सलमान के साथएक और एक्टर को कास्ट किया जाना है. पहले चर्चा थी कि ये रोल Rajinikanth करने वालेहैं. पर अब ये रोल कमल हासन करेंगे.