बड़े बजट की फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हो गई. लेकिन इससे जुड़ी एक औरकॉन्ट्रोवर्सी सामने आ गई है. मामला फिल्म के ‘बेबी वोन्ट यू टेल मी’ गाने से जुड़ाहै. आरोप है कि इस गाने में फिल्म के मेकर्स ने शिलो शिव सुलेमान नाम के एकआर्टिस्ट का एक आर्टवर्क चुराकर इस्तेमाल कर लिया है. 350 करोड़ रुपए के भारी-भरकमबजट वाली ‘साहो’ के कुछ एक पोस्टर्स हॉलीवुड फिल्मों से भी प्रेरित बताए जा रहेहैं. फिल्म के पहले पोस्टर को हॉलीवुड फिल्म ‘रेडी प्लेयर वन’ की कॉपी बताया गया.और प्रभास के एक्शन मोड वाले दूसरे पोस्टर की प्रेरणा ‘रेंबो सिक्स सीज’ नाम कीहॉलीवुड फिल्म से आई है.