MX प्लेयर पर 'रनअवे लुगाई' आ चुकी है. ये हिंदी वेब सीरीज आपको विधायक नरेंद्रसिन्हा के बेटे रजनीकांत सिन्हा से मिलवाएगी. रजनीकांत को प्यार से रजनी के नाम सेजाना जाता है. रजनी जीवन भर बिलकुल भोले बनकर रहे हैं. और अपने पापा के कहे अनुसारही काम करते हैं. लेकिन जब रजनी को मिलजाती है बुलबुल तो कहानी में आते हैं कईट्विस्ट. और अधिक जानकारी के लिए देखिए हमारा ये वीडियो.