Oscar 2023 के फाइनल नॉमिनेशंस आ गए हैं. बवाल कट गया है. इतिहास बन गया है. इंडिया को इस साल तीन कैटेगरीज़ में नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. जो कि भारतीय सिनेमा इतिहास में सबसे ज़्यादा है. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने Naatu Naatu गाने को नॉमिनेशन मिल गया है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में Shaunak Sen की All That Breathes नॉमिनेट हुई है. तीसरा नॉमिनेशन मिला है The Elephant Whisperers को. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में. देखिए वीडियो.