रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी13 आ रहा है. ये शो 15 जुलाई से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा. इसी शो के प्रमोशन के दौरान रोहित ने सरकस के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि शाहरख खान की जवान का प्रीव्यू देखा है. और ये फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर होने वाली है. अब शाहरुख उस तरह की फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिसके लिए रोहित जाने जाते हैं. इसलिए वो शाहरुख खान के साथ फिर से काम करना चाहेंगे.देखें वीडियो.