Rohit Shetty की Singham Again में Salman Khan के कैमियो की खूब चर्चा हुई. वो अलगबात है कि कुछ लोगों ने इसे पसंद किया तो कुछ लोगों को लगा कि सलमान से ज़बरदस्तीकैमियो करवाया गया है. फिल्म अंत में ही Mission Chulbul Singham लिखकर आता है.जिसे देखने के बाद दर्शक और ट्रेड एक्सपर्ट्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि रोहित के कॉपयूनिवर्स की अगली फिल्म सलमान खान और Ajay Devgn के साथ होने वाली है. कईएक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इस फिल्म में अजय देवगन और सलमान साथ आए तो बॉक्सऑफिस का बक्सा हिल जाएगा. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-