इंडियन एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1'नेपहले ही दिन सिनेमाघरों में कमाल कर दिया है. फिल्म ने इसी साल रिलीज हुई 'छावा' और'सैय्यारा' जैसी बड़ी और हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 'कांतारा चैप्टर 1ने पहले दिन कितनी कमाई की? किस भाषा पट्टी के लोगों में इसका प्रदर्शन ज्यादाअच्छा रहा, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.