मैटिनी शो. हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड के किस्से. आज का किस्सा है फिल्म 'ब्लैक' से जुड़ा. काला रंग अपने आप में एक पूरी दुनिया है और अंधे, बहरे और मूक लोगों के लिए जीवन का सार है. इस सच्चाई को दिखाने वाली फिल्म ब्लैक हिंदी सिनेमा की सबसे बेशकीमती फिल्मों में से एक है और संजय लीला भंसाली का सबसे गहरा काम है. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 16 साल हो चुके हैं, दर्शकों को एक शिक्षक की कहानी से रूबरू कराते हुए, जो अपने अंधे, बहरे और मूक छात्र के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहा है. अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और आयशा कपूर की इस फिल्म की 16वीं वर्षगांठ है. देखें वीडियो.