डीजे मोहब्बत के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म ऑल्मोस्ट प्यार अब सिनेमाघरों में आचुकी है. यह फिल्म जेन जेड लव के बारे में है जो लव जिहाद, सांप्रदायिक घृणा,होमोफोबिया, वर्गवाद आदि जैसे कई मुद्दों को भी संबोधित करती है. प्रमुख जोड़ी करणमेहता और अलाया एफ है. क्या फिल्म अनुराग कश्यप की प्रतिष्ठा पर खरी उतरती है? अधिकजानने के लिए ऑल्मोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत का यह रिव्यू देखिए.