रवीना टंडन पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व पहुंची थीं. यहां सेउन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस वीडियो में रवीना कीगाड़ी एक बाघ के बेहद करीब से गुज़रती नज़र आ रही थी. इस चक्कर में रवीना लीगलपचड़े में पड़ती नज़र आ रही हैं. जंगल के सब डिविजनल ऑफिसर ने कहा कि वो इस मामलेकी जांच शुरू कर चुके हैं. अब इस पर रवीना टंडन ने जवाब दिया है.