रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने रिलीज के पहले हफ्ते में दुनिया भर से 300 करोड़रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसमें से लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये तो सिर्फभारत में ही फिल्म ने कमा लिए हैं. फिल्म ने कमाई के मामले में कई ट्रेड एक्सपर्टसके दावों को तार-तार कर दिया है. फिल्म ना सिर्फ वीकेंड पर अच्छा कमा रही है. बल्किवीक डेज में भी इसकी रफ्तार कम नहीं हुई है. देखें वीडियो.