'एनिमल' की अनाउंसमेंट काफी पहले हुई थी. इसको लेकर बज भी खूब है. रणबीर कपूर केलुक को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम हुआ था. फर्स्ट लुक पोस्टर में कुल्हाड़ा पकड़ेहुए सिगरेट पीता हुआ उनका किरदार धांसू दिख रहा था. हालांकि लुक तो 'शमशेरा' का भीबढ़िया था. खैर, विषयांतर से बचते हुए मुद्दे पर आते हैं. रणबीर कपूर ने गुड टाइम्ससे बात करते हुए इस पिक्चर के नरेशन का किस्सा साझा किया है. उन्होंने स्क्रिप्टसुनते समय का एक्सपीरियंस बताया है. कैसे वो कहानी सुनकर डर गए थे. देखिए वीडियो.