Amazon Prime Video की मोस्ट एन्टीसिपेटेड सीरीज़ Mirzapur 3 पूरे बाजे-गाजे के साथरिलीज़ हो चुकी है. रात 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई इस 10 एपिसोड्स कीसीरीज़ को लोगों ने पूरी रात बिंज वॉच कर डाला. तभी तो सवेरे तक इसके रुझान आनेचालू हो गए हैं. ट्विटर पर 'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न को लेकर तरह-तरह की बातेंहो रही हैं. कोई इसे अच्छा बता रहा है कोई बेकार. कई फनी ट्वीट्स भी दिखाई दे रहेहैं. आइए कुछ ऐसे ही रिएक्शन्स आपको हम बताते हैं. देखें वीडियो.