अभी-अभी Prabhas की Adipurush रिलीज़ हुई थी. इसमें उन्होंने भगवान राम का रोल कियाथा. अब खबर आ रही है कि वो अपनी अगली फिल्म में भगवान विष्णु का रोल करने वाले हैं.Nag Ashwin डायरेक्टेड Project K में. कुछ रिपोर्ट्स में इस फिल्म की बेसिक कहानीबताई जा रही है. या यूं कहें कि गेस की जा रही है. 'प्रोजेक्ट के' को आज के दौर मेंघटने वाली साइंस-फिक्शन फिल्म बताया जा रहा है. मगर इस फिल्म में पौराणिक एंगल भीरहने वाला है. देखें वीडियो.