नयनतारा की फिल्म जवान सिनेमाघरों में लगी हुई है. प्रभास की फिल्म सालार निकटभविष्य में लगने वाली है. ऐसे में दोनों ही आजकल खबरों में बने रहते हैं, लेकिनअलग-अकग. अब एक ऐसी खबर आई है, जिसमें दोनों एक साथ चर्चा में हैं. ऐसा कहा जा रहाहै कि नयनतारा और प्रभास एक साथ काम करने वाले हैं. प्रभास शिव बनेंगे और नयनतारापार्वती बनेंगी.