लगभग दस साल पहले हनी सिंह की एक एल्बम आई थी ‘देसी कलाकार’. इस एल्बम में सोनाक्षी सिन्हा भी थीं. उस वक्त इस एल्बम ने गजब ढा दिया था. फिर उसके कुछ समय बाद हनी सिंह इंडस्ट्री से काफी टाइम तक गायब रहे. अब उनकी नई एलब्म आ रही है. जो देसी कलाकार का सीक्वल है. नाम है कलास्टार. लेकिन कलास्टार का टीजर रिलीज होने के बाद लोग बादशाह को लेकर क्या कह रहे हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.