'बेशरम रंग' का म्यूज़िक कंपोज़ किया है विशाल-शेखर की जोड़ी ने. इसके लिरिक्स लिखेहैं कुमार ने. कुछ लोगों ने इस तरफ ध्यान दिलाया कि 'बेशरम रंग' की बीट फ्रेंचम्यूज़िशियन Jain के गाने Makeba से कॉपी की गई है. उसे बिल्कुल जस का तस नहींउठाया गया. उसमें थोड़ा बॉलीवुड वाला फील मिलाया गया है. मगर धुन डिट्टो वही है.देखिए वीडियो.