सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 'पठान' (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में वर्ल्डवाइड लगभग 725 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में आकर्षक एक्शन सीक्वेंस से लेकर गानों तक, सारा मसाला मौजूद है. अब ‘पठान’ के स्क्रीनप्ले राइटर श्रीधर राघवन ने एक नया खुलासा किया है. राघवन ने बताया है कि फिल्म के लिए जो कुछ लिखा गया था, उसमें से काफी कॉन्टेंट फिल्म में गया ही नहीं.