कोविड के बढ़ते केसेज़ को देखते हुए सिनेमाघर में फिल्मी की रिलीज़ फिर से प्रभावितहो सकती है. मगर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर इसका कोई असर नहीं है. इस वीकेंड ऑनलाइनस्ट्रीमिंग के लिए दो से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स रिलीज़ हुए हैं. ज़ी5 पर रिलीज़ हुईफिल्म साइलेंस का रिव्यू आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ और देख चुके हैं. अब बारी एक वेबसीरीज़ की, जिसका नाम है ‘ओके कम्प्यूटर’. आइए बतियाएं कि ये सीरीज़ किस बारे मेंहै और कैसी है. देखिए वीडियो.