निखिल आडवाणी इस वक़्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुपर एक्टिव हैं. अभी 27 अगस्त को हीउनकी डिज़्नी + हॉटस्टार पर ‘एम्पायर’ सीरीज़ आई है. और अब बहुत जल्दी सोनी लिव परनिखिल एक और सीरीज़ लेकर आ रहे हैं. सीरीज़ का नाम है ‘रॉकेट बॉयज़’. ये शो भारत के दोमहान वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित है. कैसा है इस शो का टीज़र, कौन हैं वो दोवैज्ञानिक, आइए बतलाते हैं. देखिए वीडियो.