Adipurush से जनता खुश नहीं है. हनुमान का डायलॉग है जहां वो इंद्रजीत के साथ जली ना, जली ना खेल रहे हैं. लोगों को ऐसा एक्सपेरिमेंट कतई पसंद नहीं आया. फिल्म के VFX की तो लंबे समय से आलोचना हो ही रही थी. अब फिल्म आने के बाद लोग और भी ज़्यादा झुंझलाए हुए हैं. झुंझलाहट को निकालने का एक क्रिएटिव तरीका है – उस पर मीम बनाना. ‘आदिपुरुष’ आई और अपने साथ लाई मीम्स की बाढ़. लोगों अपनी क्रिएटिविटी को चरम पर ले गए हैं. देखें वीडियो.