कमल हसन की इंडियन 2 आ रही है. ये 1996 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल है. इसे भी ओरिजिनल डायरेक्टर शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. शंकर इस फिल्मके लिए विदेश से नई तकनीक लेकर आए हैं. अब इस फिल्म से जुड़ी खबर ये आ रही है किइसके डिजिटल राइट्स भयंकर महंगे बिके हैं. शाहरूख खान की जवान और दुनकी से भीमहंगे.देखें विडियो.